24.1 C
Muzaffarnagar
Saturday, November 23, 2024

मोदी ने ‘सोशल डिस्टेंस’ रखते हुए मंत्रिमंडल की बैठक की

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर बुधवार को अपने सहयोगियों से दूरी अपनाते हुए मंत्रिमंडल की बैठक की। मंगलवार की मध्यरात्रि से पूरे देश में 21 दिनों के ‘लॉकडाउन’ के बाद मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक थी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री समेत सभी मंत्री 1-1 मीटर की दूरी पर बैठे थे। श्री मोदी ने मंगलवार की रात राष्ट्र के नाम संदेश में ‘सोशल डिस्टेंस’ की बात कही थी और आज सुबह उन्होंने इसका पालन कर नजीर पेश की। मंत्रिमंडल की बैठक में सभी सहयोगी आम तौर पर राउंड टेबल में बैठे रहते हैं, लेकिन आज सभी मंत्री करीब एक-एक मीटर की दूरी पर कुर्सियों पर बैठे थे। बैठक में श्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles