महाराष्ट्र, 31 मार्च। देशभर में छाए कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र सरकार भी मुख्यमंत्री और मंत्री समेत विधायकों की सैलरी में कटौती करने जा रही है। राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में भी कटौती की जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र में ही कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 240 से ज्यादा केस सामने आए हैं। जबकि 10 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इस संकट की घड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वित्त मंत्री अजीत पवार ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी।
महाराष्ट्र सरकार के फैसले के मुताबिक मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों की सैलरी में 60 फीसदी तक की कटौती की जाएगी। ए और बी श्रेणी के कर्मचारियों की सैलरी में 50 फीसदी तक की कटौती होगी। वहीं सी श्रेणी के कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी की कटौती की जाएगी। हालांकि डी श्रेणी के कर्मचारियों को पूरी सैलरी दी जाएगी।
.