मोरना, 30 मार्च (बु.) कस्बा भोपा, भेडाहेडी, तिस्सा, कटिया आदि गांवों में दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल प्रदेश में काम करने वाले सैकड़ों व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। मोरना प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अन्नू चौधरी, डॉ. ज्योति भारद्वाज, फार्मेसिस्ट प्रशांत राठी ने क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी, बेलडा, रूडकली आदि विभिन्न गांवों से आए 150 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसके अलावा गांव बेहडा सादात में 62, गांव भेडाहेडी में 20, तिस्सा में 44, गांव कटिया में 25 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। सभी व्यक्ति दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल प्रदेश में मजदूरी कार्य करते थे, जो बीते दो दिनों में घरों को लौटे हैं। स्क्रीनिंग के बाद सभी को घरों पर ही रहने की सलाह दी गई है।