।।मुज़फ्फरनगर बुलेटिन।।
।।खबर का का असर।।
जन सरोकार की भूमिका निभाने की अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए हमने प्रशासन को अपने समाचार पत्र के माध्यम से “अपनो से मिलने को धक्के कहा रहे लोग” ख़बर को प्राथमिकता से उठाया था जिसका कुछ ही घंटों में असर देखा गया। रोडवेज (परिवहन विभाग) ने अब पैदल अपने गृह जनपदों की ओर रुख करने वाले लोगो को अब रोडवेज की बसें निःशुल्क उनको उनके घर छोड़कर आएगी।