27.3 C
Muzaffarnagar
Sunday, April 20, 2025

बिग बी अमिताभ बच्चन ने कोरोना की जंग में दिया योगदान

मुंबई, 29 मार्च (वार्ता)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डोनेशन दिया है, लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा करने से इंकार किया कि उनकी ओर से कितनी राशि का योगदान दिया गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत सरकार ने जंग छेड़ दी है। लॉकडाउन के अलावा अब सरकार ने लोगों से मदद की भी अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड के जरिए लोगों से आर्थिक मदद देने की अपील की है। बॉलीवुड भी इस मामले में आगे आया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की मदद की है। इसके बाद से बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज इस ओर अग्रसर हो रहे हैं। महानायक अमिताभ भी इस जंग में शामिल हो गये हैं हालांकि उन्होंने यह नही बताया है कि उन्होंने कितनी रकम दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles