38 C
Muzaffarnagar
Friday, April 4, 2025

पत्रकार और डॉक्टरों को सताना गलत : जावड़ेकर

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता)। सरकार ने डॉक्टरों और पत्रकारों को लॉकडाउन के दौरान काम पर जाने के कारण संक्रमण के दायरे में आने के भय से घर खाली कराने की घटनाओं पर ङ्क्षचता जाहिर करते हुए लोगों से इस तरह का व्यवहार नहीं करने का आग्रह किया है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक के बाद संवाददाता स मेलन में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि यह गंभीर और ङ्क्षचताजनक स्थिति है। किसी स य समाज में इस तरह की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता क र्यू के दौरान पूरे देश ने ताली और थाली बजाकर कोरोना से लड़ रहे इन्हीं लोगों का आभार जताया था, लेकिन दो दिन बाद इन्हीं बहादुर लोगों को घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि यह गलत है और समाज को समझना चाहिए कि यह मानवता की सेवा है। समाज को समझना चाहिए कि ये लोग कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर हैं, इसलिए उनका स मान करना चाहिए। गौरतलब है कि कल डॉक्टरों ने गृहमंत्री अमित शाह से भी शिकायत की थी कि मकान मालिक कोरोना वायरस का इलाज कर रहे डॉक्टरों को घर खाली करने को कह रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles