जानसठ, 30 मार्च (बु.)। संकट की इस घड़ी में भी लोग उन लोगों का निवाला छीनने के लिए तैयार बैठे हैं, जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों को इस तरह की हरकतें करने से बाज आने की चेतावनी दी है। पुलिस दिन-रात लोगों की सहायता कर रही है। लोगों की सहायता से ऐसे लोगों को खाने का सामान पहुंचा रही है, जिन्हें ऐसे समय में बहुत जरूरत है। पुलिस के इस प्रयास की लोग भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे है, लेकिन ऐसे समय में भी लोग उन लोगों का निवाला छीनने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को रविवार की शाम एक फोन आया कि उन्होंने दो दिन से खाना नहीं खाया है। पुलिस खाने का सामान लेकर उसके घर पर पहुंची, तो देखा कि घर में अच्छे सोफे पड़े हुए हैं, घर में सभी जरूरी सामान भी जमा है। पुलिस को शक हुआ, तो उन्होंने घर की तलाशी ली, तो घर में गेंहू की भरी टंकी के साथ खाने का पूरा सामान दिखाई दिया। पुलिस ने उसे जमकर खरी खोटी सुनाई और जीप में बैठने को कहा, तो आरोपित दीवार कूदकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि ऐसे समय में भी इस तरह के लोग है, यह यकीन नहीं होता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के कई फोन दिन में आते है। घर पहुंचने पर वास्तविकता कुछ और ही होती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने आगे से ऐसी हरकत की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।