नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता)। देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 695 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है और इसके 695 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है जबकि 43 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और लद्दाख में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं। कोरोना महामारी से महाराष्ट्र और गुजरात दो, दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित उज्जैन निवासी एक महिला की आज मृत्यु हो गयी। राज्य में इससे प्रभावितों की संख्या 26 हो गई है।