दिल्ली, 31 मार्च। केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना से संक्रमित मिला है। ये मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके का है जहां के मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दिल्ली प्रशासन ने इलाके में नोटिस चसपा कर मोहल्ला क्लीनिक में इलाज करवाने आए करीब 15 लोगों को अपने घरों में ही क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया है। नोटिस में कहा गया है कि जो मरीज 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज करनाए आए थे वो लोग अले 15 दिनों तक अपने-अपने घरों में ही क्वारंटीन रहें।
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वह डॉक्टर दुबई से लौटी महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था। डॉक्टर ने अपनी पत्नी और बेटी को भी संक्रमित कर दिया था। हालांकि इस घटना के बाद से अगले दो दिनों तक सभी मोहल्ला क्लीनिक को बंद करने के निर्देश दिए गए थे।