मुज़फ्फरनगर, 28 मार्च (बु.)। नगरपालिका क्षेत्र में नगर की जनता को पेयजल आपूर्ति समय रहते उपलब्ध कराने की दिशा में शुरू प्रयासों की कड़ी में पहल कर दी है। हालांकि नगर क्षेत्र की तमाम ट्यूबवैल वर्तमान में सुचारू रूप से संचालित होने के साथ पेयजल आपूर्ति करने में सक्षम है, लेकिन भविष्य की संभावनाओं के बीच पालिका ने पेयजल आपूर्ति का समय तय किया है, ताकि कोरोना वायरस के विरुद्ध छेड़ी जंग में पालिका क्षेत्र में कहीं भी पेयजल आपूर्ति बाधित ही न हो सके। पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने शनिवार को इस संबंध में बताया कि जिले में कोराना वायरस की आशंका के बीच पालिका क्षेत्र में लोगों को पेयजल आपूर्ति कराने के लिए नई व्यवस्था की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन के दौरान ट्यूबवैलों के संचालन में किसी तरह की दिक्कत पैदा न हो इसके लिए पालिका क्षेत्र में रविवार सुबह 5 बजे से 11 बजे तक एवं सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही पेयजल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि वैसे तो पालिका क्षेत्र में कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन भविष्य के हालातों के बीच लॉकडाउन में तमाम व्यवस्थाओं को देखते हुए उक्त निर्णय लिया है। उन्होंने दावा किया कि पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ ही टीमों द्वारा गली-मौहल्लों से मु य मार्गो तक सैनिजाईज किया जा रहा है, ऐसे में बेहतर होगा अगर नगर की जनता पालिका के कोरोना वायरस के विरुद्ध छेड़े अभियान के बीच घरों में रहकर संक्रमण को रोकने के प्रयासों में मदद करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि पालिका प्रशासन उनके स्वास्थ्य के साथ पेयजल आपूर्ति व साफ-सफाई जैसी समस्याओंं के निदान कराने में मायूस नहीं करेगा।