मुजफ्फरनगर, 28 मार्च (बु.)। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए बनाएं गये कंट्रोल रुम तथा जनपद के मुख्य चौराहों का जिलाधिकारी सैल्वा कुमारी जै तथा एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों को लॉकडाउन के दौरान लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए व्यवस्था बनाने निर्देश दिये। शनिवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों की बैठक की जहां उन्होंने तमाम जोनल, सैक्टर एवं एसडीएम को जनपद में लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था बनाने के साथ ही खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दिशा-निर्देश दिये, वहीं उन्होंने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के भी दिशा-निर्देश दिये। बाद में उन्होंने कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रुम एवं मुख्य चौराहों का एसएसपी अभिषेक यादव के साथ निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निदान किये जाने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह आने वाली प्रत्येक सूचना संबंधित अधिकारी तक तत्काल पहुचाएं, जिससे कोरोना वायरस को रोका जा सके तथा जनपद वासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सम्पूर्ण देश में हुए लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद के मुख्य चौराहों मिनाक्षी चौक, शिव चौक, अस्पताल तिराहा आदि का निरीक्षण किया गया तथा लॉकडाउन को जनपद में सफल बनाने हेतु लगी ड्यूटियों को चैक किया गया तथा पुलिसकर्मियों से सोशल डिस्टेंस के साथ ड्यूटी करने, सेनिटाईजर का प्रयोग करने, बिना वजह घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।