मीरापुर, 30 मार्च (बु.)। डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीरांपुर के बीआईटी मेडिकल कॉलेज में कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए क्वारन्टाइन वार्ड को निरीक्षण किया तथा यहाँ कोरोना से बचाव के लिए रखें गए अन्य राज्य से आये लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने भर्ती लोगों से सहयोग की अपील करते हुए उन्हें 14 दिन तक संयम बरतने को कहा। कोरोना के कारण पूरे देश में मचे हाहाकार के चलते सरकार द्वारा हजारों की सं या में अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को क्वारन्टाइन वार्ड के रूप में तैयार किया गया है। मुज फरनगर में भी कोरोना से बचाव के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को डॉक्टरों की देखरेख में रखने के लिए मीरांपुर क्षेत्र के बीआईटी मेडिकल कॉलेज को प्रशासन ने क्वारन्टाइन वार्ड के रूप में तैयार किया है। यहाँ प्रशासन ने चिकित्सकों की टीम लगाकर अस्पताल को सेनेटाइज क्वारन्टाइन वार्ड बनाया है। पूरे जनपद में दूसरे राज्यों व अन्य जनपदों से मुज़ फरनगर आने वाले करीब 175 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए 14 दिनों के लिए आइसोलेशन के लिए रखा गया है, जिन्हें अलग अलग कमरों में व बड़े हॉल में रखा गया है। सोमवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एडीएम अमित कुमार, एसडीएम कुलदीप मीणा बीआईटी मेडिकल कॉलेज पहुँचे तथा यहाँ बनाये गए क्वारन्टाइन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से वार्ता कर आइसोलेशन में रखें गए लोगों का हाल जाना तथा रखें गए लोगों से भी बातचीत की व उनसे कोरोना से लड़ाई में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उन्हें यहाँ मात्र सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है। वह ये ना समझें कि वो कोरोना से पीडि़त हैं। उन्होंने लोगों से संयम बरतने का आग्रह किया। जिलाधिकारी व एसएसपी ने इस दौरान यहाँ उनकी देखरेख में लगे चिकित्सकों व डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखने को कहा।