जूनागढ़, 29 मार्च (वार्ता)। गुजरात में गिर पूर्व के धारी क्षेत्र में तेंदुए के हमले से एक बालक की मौत हो गयी। मुख्य वन संरक्षक डी. टी. वसावडा ने रविवार को बताया कि सावरकुंडला बीट के समरन गांव में सुरेशभाई एम. लिंबासिया के खेत में सो रहे मध्यप्रदेश के श्रमिक पीदुभाई बंगाडिया के दो साल के पुत्र विपुल पर जंगल से आए एक तेंदुए ने शनिवार की रात हमला कर दिया। जिससे बालक की मौत हो गयी और तेंदुआ वापस जंगल की ओर भाग गया। बालक के शव को के.के. मेहता सरकारी अस्पताल में आज पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।