लखनऊ, 26 मार्च (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में तीन और बागपत में गुरूवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद राज्य में कोविड-19 से पीड़ति मरीजों की तादाद बढ़ कर 45 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ताजा संक्रमण ऐसे लोगों को हुआ है जिनकी विदेश जाने का कोई इतिहास नहीं है। राज्य में अब तक मिले 45 कोरोना पाजीटिव में से हालांकि 11 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि चार और को उपचार के बाद जल्द ही घर भेजे जाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि नोएडा की 21 वर्षीय युवती के शरीर में जानलेवा वायरस की पुष्टि हुयी है, जबकि कभी विदेश यात्रा पर नहीं गयी। ऐसे ही 33 वर्षीय महिला और 39 वर्षीय पुरूष भी कोविड 19 से पीड़ति पाया गया, जिससे सामुदायिक संक्रमण की आशंका गहरा गयी है। इसके अलावा दुबई से लौटे 32 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी चार टेस्ट लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में हुये है जिसकी रिपोर्ट गुरूवार सुबह आयी है। सभी को अपने अपने जिलों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार राज्य में अब तक 42 लोगों के नमूनो में कोरोना के लक्षण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें नोएडा में सबसे अधिक 14 मामले है वहीं आगरा और लखनऊ में आठ-आठ, गाजियाबाद में तीन, पीलीभीत में दो और लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, बागपत, जौनपुर एवं शामली में एक एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।