मुज़फ्फरनगर, 29 मार्च (बु.)। जिले में वैश्विक मुसीबत का सबब बने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर रविवार को जनप्रतिनिधियों ने समीक्षा बैठक करते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिए, वहीं उन्होंने अधिकारियों को पात्रों को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिलें, इसके भी इंतजाम किए गए। लॉकडाउन के दृष्टिगत जिले में की जा रही व्यवस्थाओं के स बन्ध में राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल एवं विधायक विक्रम सैनी ने डीएम-एसएसपी के साथ अब तक की गई तमाम तैयारियों की समीक्षा की। वैश्विक मुसीबत के रूप में देश-प्रदेश के साथ जिले में हुई कोरोना वायरस महामारी से छेड़ी जंग के बीच जनप्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ गई। मुख्यमंत्री द्वारा मिले निर्देशों के विक्रम में राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विजय कश्यप समेत भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायकों ने जिले की जनता को तमाम आवश्यक वस्तुओं की समय से उपलब्धता के साथ ही सुरक्षा प्रबंधों को दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती आशंका के बीच जिले का पुलिस प्रशासन लॉकडाउन के दौरान कड़ाई से नियमों का पालन करायें, लेकिन इस बीच ध्यान भी रखें कि जरुरतमंद को बेवजह परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वक्त लोगों को किसी प्रकार से आवश्यक वस्तुओं की कमी भी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे कोई भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी, दूध, आटा, दाल चावल एवं अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कालाबाजारी एवं जनता से उनके अधिक दाम न वसूलने की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के रेट निर्धारित कर उसकी सूची प्रत्येक दुकान, रेहडी व सब्जी वाले के पास होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता हेतु सेनेटाईजर की भी व्यवस्था उसके पास हो। राज्यमंत्री ने कहा कि किसानों व पशुपालकों के हितों का ध्यान रखा जाये उन्हें लॉकडाउन के बीच किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो। उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करें कि किसानों को कृषि कार्य करने के लिए जाने से न रोका जाये। उन्होंने कहा कि कोटेदारों के माध्यम से पात्रों का राशन वितरण करना सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में मु य रूप से एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव, डीएफओ सूरज, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, पीडी डीआरडीए जयसिंह यादव, ईओ नगरपालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।