जानसठ, 25 मार्च (बु.)। कोरोना वायरस से लड़ने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सूचना पर मस्जिदों में चल रही सामूहिक नमाज पर रोक लगाई गई है। मस्जिद में केवल तीन लोग ही नमाज पढ़ सकेगें। कस्बे की दो मस्जिदों में ठहरी जमातों को भी कस्बा छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना से उपजे लाॅकडाउन के चलते पुलिस ने मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर भी रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए मस्जिदों के मौलवियों के साथ ही मुस्लिम बुद्धिजीवियों से भी अपील कराई जा रही है। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कस्बे में दो मस्जिदों में जमात ठहरी हुई है। उन्होंने जांच की, तो एक जमात तो गाजियाबाद से आई थी और एक शिमला से आई थी। जमात में आए लोग लोगों को अधिक से अधिक मस्जिद में आने के लिए प्रेरित कर रहे थे, जिससे मस्जिदों में भीड़ लगी हुई थी। इस काम में उन्होंने बच्चों को भी लगा रखा था, जो सुबह ही लोगों को घरों से नमाज के लिए बुलाकर लाते थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि इन सभी जमातों को कस्बा छोड़ने को कहा गया है, जिसको इन लोगों ने मान लिया है। उन्होंने बताया कि कस्बे की सभी मस्जिदों में केवल तीन लोग ही नमाज पढ़ सकते हैं। इसके लिए सभी लोगों को मना लिया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस की इस बात को मान लिया है, जिसके चलते पुलिस ने राहत की सांस ली।