मुज़फ्फरनगर, 28 मार्च (बु.)। प्रदेश शासन द्वारा कोविड 19 को आपदा घोषित किए जाने के बाद अब इसके लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी निधि से धन देने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान व प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल समेत जिले के सभी भाजपा विधायक इसके लिए पहले से ऐलान कर चुके हैं आज भाजपा के भगौड़े विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने भी इसके लिए 25 लाख रुपये धनराशि देने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा। कुछ जन प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना को लेकर अपनी निधि से पैसा दिए जाने की घोषणा के बाद यह सवाल उठाए जा रहे थे कि जनप्रतिनिधि इसके लिए अपनी निधि से पैसा नहीं दे सकते। अब प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को आपदा घोषित किए जाने के बाद यह अड़चन समाप्त हो गई है। इसके चलते सांसद और विधायक निधि से मिलने वाले पैसे को प्रशासन राहत तथा चिकित्सा आदि कार्यों में प्रयोग कर सकेगा। इस बीच हरियाणा निवासी मीरांपुर के भगौड़े विधायक ने वहीं से जिलाधिकारी के नाम चिठ्ठी भेज कर कोराना के लिए अपनी निधि से 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने एक लंबे अरसे से इस इलाके की कोई सुध नहीं ली है।