मुज़फ्फरनगर/मोरना 26 मार्च (बु.) कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन पूरी सख्ती किये हुए है किन्तु स्वास्थ्य विभाग आज भी साधनों की कमी से जूझ रहा है। मोरना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध नहीं है और स्टाफ को मात्र एक किट उपलब्ध कराई गई है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपा पर न तो बाॅडी टैम्प्रेचर की जांच के लिए इन्फ्रारेड थर्मामीटर अभी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा आपातकालीन अवस्था में न तो जरूरी मास्क है और न दस्ताने।