42.3 C
Muzaffarnagar
Tuesday, May 14, 2024

लोकल से वोकल बनने की ओर गृह मंत्रालय का बड़ा कदम, CAPF की कैंटीन में मिलेगा सिर्फ स्वदेशी सामान

नई दिल्ली, 13 मई (बु.)। देश के नाम अपने संबोधन में पीएम ने भारत को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। पीएम मोदी ने कहा है कि दुनिया की मौजूदा परिस्थिति भारत के लिए एक अवसर बन सकती है, ऐसे में हमें आत्मनिर्भर बनना है। पीएम ने देशवासियों से स्वदेशी सामान खरीदने का आग्रह किया ताकि यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। आत्मनिर्भर भारत अभियान के नारे पर अमल करते हुए गृह मंत्रालय ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कैंटीन में अब सिर्फ स्वदेशी उत्पाद ही बिकेंगे। देशभर की सभी कैंटीन पर यह आदेश 1 जून 2020 से लागू होगा। इस पहल से लगभग 10 लाख सीएपीएफ कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी सामान का उपयोग करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और भारत में बने उत्पाद का उपयोग करने की अपील की है। यह निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कैंटीन में अब सिर्फ स्वदेशी उत्पाद ही बिकेंगे।”

इसके साथ ही अमित शाह ने देश की जनता से भी स्वदेशी उत्पादों के ज्यादा उपयोग की अपील की। उन्होंने लिखा, “मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लाएं। अन्य लोगों को भी स्वदेशी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करें। हर भारतीय अगर स्वदेशी का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच साल में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।”

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles